उत्तर प्रदेश

मलिक ने डांटकर निकाला तो लुटवा दिया कंपनी का कैश

अगर आप कंपनी मालिक हैं तो इस खबर को पढकर हो जाइए सावधान

मेरठ। अगर आप कंपनी मालिक हैं तो इस खबर को पढकर थोडा सावधान होने की जरूरत है। कंपनी मालिक कंपनी में कार्यरत सैकडों कर्मचारियों से तो खुश नहीं रह सकते। कभी-कभी कर्मचारियों को डांट-फटकार भी पडती है। वैसे हर कंपनी मालिक चाहता है कि उसका कर्मचारी कंपनी के कार्य में पूरी मेहनत और अपनी जी-जान लगा दे। लेकिन कभी कभी कर्मचारी से गल्ति भी हो जाती है। जिस कारण मालिक डांट भी देते हैं लेकिन डांट का मतलब यह नहीं होता कि मालिक के खिलाफ दिल में ही जहर घोलकर बैंठ जाए। मेरठ में एक ऐसा ही मामला सामने आया। जब मालिक ने कंपनी में काम करने वाले युवक को डांट दिया। युवक के बार-बार गलती करने पर मालिक ने उसे काम से निकाल दिया। यह बात युवक को इतनी बुरी लगी कि उसने कंपनी का कैश ही अपने साथियों से लुटवा दिया। युवक के पकडे जाने पर इसका खुलासा हुआ। मामला टीपी नगर थाने से जुडा हुआ है। बीती 26 दिसंबर को दिनदहाडे लेस चिप्स कंपनी के कैशियर से दो अज्ञात बदमाशों ने नौ लाख रूपये लूट लिए थे। कंपनी का कैशियर कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। लूट की घटना के बाद पुलिस लूट से सूत्र तलाशती हुई कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ करने लगी। जिसमें बताया गया कि मालिक की डांट से क्षुब्ध होकर कुछ लोगों ने नौकरी छोडी है और एक युवक को मालिक ने डांट कर निकाला है जिसका नाम विकास निवासी भोला रोड थाना टीपी नगर है। पुलिस ने विकास को थाने बुलाया और उससे गहनता से पूछताछ की तो विकास ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने दोस्त कपित निवासी भोला रोड से लूट करवाई है। विकास ने पुलिस को बताया कि लूट के बाद कपिल ने विकास को एक लाख चालीस हजार रूपये दिए थे जिसमें से कुछ रूपये खर्च हो गए और पुलिस को उसने एक लाख सोलह हजार रूपये बरामद करा दिए।

नौकरी छोडने के बाद एक सप्ताह तक लूट करवाने के लिए युवकों को तलाशता रहा विकास

विकास ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नौकरी से निकाले जाने के बाद वह एक सप्ताह तक ऐसे युवकों को तलाशता रहा जो लोग लूट की घटना को अंजाम दे सके। इसके लिए पहले उसने अपने बुआ के लडके आशु व निक्कू को तैयार किया लेकिन उन्होंने लूट करने से मना कर दिया। इसके बार उसने अपने ही मोहल्ले के दो लडको राहुल और संदीप से लूट के लिए कहा लेकिन उन्होंने लूट के बाद विकास को कुछ भी देने से मना कर दिया। जिस पर विकास पीछे हट गया। लेकिन जब उसकी कपिल और अन्य दो साथियों से बात हुई तो वो लोग लूट के लिए तैयार हो गए। सीओ ब्रहमपुरी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकडे गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। लूट के मुख्य आरोपी कपिल और उसके साथी फरार चल रहे हैं वे भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगे।

Related Articles

Back to top button