ज्ञान भंडार

मलिक पर करूंगा मानहानि का मुकदमाः शेलार

370_bhaskar-news_14770937मुंबई.मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की मार्केटिंग कमेटी के सदस्य को लेकर राकांपा व भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा भाटी को फरार माफिया दाऊद इब्राहिम का करीबी बताने और उनका नाम भाजपा से जोड़ने के बाद शुक्रवार को मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलार ने कहा कि झूठे आरोप लगाने वाले मलिक के खिलाफ मैं अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त को फोन करके जांच की मांग की है।
 
दूसरी ओर आरोपों से घिरने के बाद भाटी ने कहा कि मेरा भाजपा और दाऊद से कोई संबंध नहीं है। भाटी ने कहा कि मलिक ने दाऊद से मेरा नाम जोड़ा है। इसलिए मैं भी उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। भाटी ने कबूल किया कि उसके पास दो पासपोर्ट हैं। शेलार ने कहा कि भाटी मुंबई भाजपा की पुरानी कार्यकारिणी में नहीं था और नई कार्यकारिणी अभी बनी नहीं है।
 
इसलिए उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। शेलार ने कहा कि दाऊद गैंग का खात्मा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे। लेकिन सुपारीबाज गैंग के खात्मे के लिए मैं समर्थ हूं। शेलार ने कहा कि मुझे नहीं बल्कि मलिक को ही गैंग और टोली की जरूरत पड़ती होगी। मलिक को इलाज की जरूरत है।
 
भाटी मामले की जांच शुरू
 
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रियाज भाटी की जांच शुरू कर दी है। राकांपा नेता नवाब मलिक ने दावा किया था कि भाटी के माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और भाजपा से संबंध है। इसके बाद मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर भाटी की जांच करने की मांग की।
 
 
कार्रवाई न हुई तो जाएंगे कोर्ट
 
इसके जवाब में मलिक ने कहा कि शेलार की चुनौती को मैं स्वीकार करता हूं। मैंने तथ्यों के आधार पर आरोप लगाए हैं। मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरता। मेरा दिमाग शांत है। लेकिन मेरे आरोपों के बाद शेलार के दिल की धड़कन तेज हो गई है। मलिक ने कहा कि भाटी के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके पास दो पासपोर्ट हैं। इसके बावजूद भाटी के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button