मलेशिया ओपन से बाहर, सेमीफ़ाइनल में फिर हारीं साइना नेहवाल
एजेन्सी/ नई दिल्ली: मलेशिया सुपर सीरीज़ प्रीमियर में भारतीय चुनौती शनिवार को साइना नेहवाल की हार के साथ खत्म हो गई है। विश्व नंबर 8 और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को एक बार फिर से सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह चाइनीज़ ताइपे की ताई त्ज़ू यिंग से हारकर मलेशिया ओपन से बाहर हो गई हैं। साइना ताई यिंग से सीधे गेम्स में 19-21, 13-21 से हारीं।
कहां चूकी साइना
ताई त्ज़ू की तेज़ तर्रार रैलीज़ का साइना के पास कोई जवाब दिखाई नहीं दिया। हाल ही में टखने की चोट से उबरकर लौटीं साइना के पास वह रफ़्तार और निरंतरता नहीं दिखी जिससे किवह रैली को खत्म नहीं कर सकें। शुरुआत में ही 0-7 से साइना पीछे हो गईं और फिर ब्रेक के बाद 6-13 से पिछड़ गईं। दूसरे गेम में शुरुआत बराबरी से हुई। स्कोर 6-6 रहा लेकिन फिर एक लाइन कॉल ताई त्ज़ू के पक्ष में जाते ही स्कोर लाइन 19-13 से ताई के पक्ष में चली गई।
सेमीफ़ाइनल में हार का सिलसिला
सेमीफ़ाइनल में यह साइना की लगातार तीसरी हार है। इससे पहले साइना स्विस ओपन और इंडिया ओपन के सेमीफ़ाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं।
अगली चुनौती
अब साइना 12 अप्रैल से शुरू होने वाले सिंगापुर ओपन में हिस्सा लेंगी।