अन्तर्राष्ट्रीय
मलेशिया में ‘सुपरमैन’ स्टंट ने 4 लोगों को जेल भेजा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कुआलालंपुर। मलेशिया की एक अदालत ने मोटरसाइकिल चलाने के दौरान ‘सुपरमैन’ स्टंट करने का दोषी पाए जाने के बाद चार लोगों को दो दिन जेल की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 5 हजार रिंगिट (1,171 डॉलर) का जुर्माना लगाया।
चारों लोगों पर सुपरमैन स्टंट करते हुए खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने का आरोप तय किया गया था।
इस अपराध को कुआलालंपुर में ड्यूक एक्सप्रेसवे पर 19-2० सितंबर के बीच अंजाम दिया गया था।
आरोप में अधिकतम पांच साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है, साथ ही उन्हें एक निश्चित समयावधि तक ड्राइविंग लाइसेंस लेने के अयोग्य करने का प्रावधान है, जो दो साल से कम नहीं होगा।