व्यापार

मशहूर कंपनी एप्पल महंगा करने जा रही आईफोन , कई हजार बढ़ जाएंगे दाम

images (22)आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में आईफोन की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। एप्पल ने यह फैसला बाजार में नई डिवाइस एसई को मिलने वाले प्रतिक्रिया के बाद किया है। आपको बताते चले कि एप्‍पल ने नए डिवाइस एसई को उतारा है। पर बाजार में इस डिवाइस को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया। सिर्फ इस सीरीज की कुछ हजार यूनिट ही बाजार में बिक पाई हैं। इसको देखते हुए कंपनी ने अपने आईफोन 6 की कीमतों में 29 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

टीओआई की खबर के मुताबिक इससे पहले भी कंपनी जनवरी-मार्च 2016 के समय भी एप्पल डिवाइस को लेकर दिए गए छूट ऑफरों को वापस ले चुकी है। बाजार के जानकारों के मुताबिक एप्पल ने अपनी ‘एसई’ डिवाइस की कीमत ज्यादा रखी थी। इसकी कीमत आईफोन-6 और आईफोन 6एस डिवाइस के आस-पास बैठती है। ऐसे में लोग क्यों ‘एसई’ को पसंद करेंगे।

बाजार में 16 जीबी वाले ‘एसई’ डिवाइस की कीमत 39,000 रूपए है। वहीं 16 जीबी वाले आईफोन-6 और आईफोन 6एस की कीमत 31,000 और 40,500 रूपए बैठती है। अब अगर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो इनकी कीमत क्रमश: 40,000 रूपए और 48,000 रूपए हो जाएगी। इससे तीनों डिवाइसों की कीमतों में अंतर आ जाएगा।

वहीं कंपनी आईफोन 5एस की कीमतों में कंपनी बढ़ोतरी कर सकती है। इन मोबाइल फोन की में‌किंग कॉस्ट करीब 22 फीसदी बढ़ गई है। अब इस डिवाइस की कीमत 18,000 रूपए से बढ़कर 22,000 हो जाएगी। 

Related Articles

Back to top button