भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज विराट कोहली का डंका पूरी दुनिया में बजता है। आए दिन बल्ले से नए रिकॉर्ड्स निकल रहे हैं। इसे विराट के खेल का जादू ही कहा जाएगा कि अब उनकी तुलना मोनालिसा से होने लगी।विराट के मुरीद हो चुके ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर डीन जोन्स ने हाल ही में एक बयान दिया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत करते हुए डीन जोन्स ने कहा, ‘कोहली के खेल में कमजोरी ढूंढना वैसा ही है जैसा मोनालिसा की पेंटिंग में किसी चूक को ढूंढना।’
इसके अलावा डीन जोन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह भी दे डाली कि आखिर इस दिग्गज बल्लेबाज का सामना कैसे करा जाए। डीन जोन्स ने कहा, ‘मैच के समय उससे बाते ना करना और गुस्सा ना दिलाना। उसको अपना सबसे अच्छा दोस्त बना लो। टीमों को उसके कवर ड्राइव पर लगाम लगानी चाहिए और अलग-अलग जगह पर गेंदबाजी करते रहना चाहिए।’
डीन जोन्स ने आगे कहा, ‘कोहली की पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए और उनको बैकफुट पर खेलने को मजबूर करना चाहिए। ऑफ स्टंप से बाहर उनको शॉट खेलने के लिए जगह ना दें। शुरुआत में गेंदबाजों को उनको शॉर्ट गेंदें करनी चाहिए और फिर बाहर निकलती गेंदों से परेशान करना चाहिए ताकि बल्ले का बाहरी किनारा मिल सके।’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 नवंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। अगर विराट कोहली की यह टीम सीरीज पर कब्जा करती है तो यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय योद्धा सफलता के झंडे गाड़ पाए।