राज्यराष्ट्रीय

मसरत आलम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

masrat alam 1नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले अलगाववादी नेता मसरत आलम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की और आलम को गिरफ्तार करने को कहा है, हालांकि मुख्यमंत्री मुफ्ती मसरत आलम की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं हैं। इससे पहले बड़गाम में अलगाववादी नेता मसरत आलम, सैयद अली शाह गिलानी, बशीर अहमद भट्ट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और पाकिस्तानी झंडा लहराने पर अधिकारियों ने अवांछित गतिविधियों को रोकने के एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है। आलम ने बुधवार को श्रीनगर में रैली के दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराया था और पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान आलम समर्थकों ने सीआरपीएफ के वाहनों पर पत्थर भी फेंके। गिलानी ने भी जम्मू-कश्मीर सरकार पर निशाना साधा और उनके समर्थकों ने भी पाकिस्तानी नारे लगाए। मालूम हो कि मसरत आलम को चार साल तक जेल में रहने के बाद पिछले महीने ही रिहा किया गया था।

Related Articles

Back to top button