![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/digvijay_650x425_101815093609.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्लीः महंगाई के मुद्दे खासकर दालों की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस के महासचिव और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि दाल की कीमतें 200 रुपये तक पहुंच चुकीं हैं.
व्यंग्य करते हुए दिग्विजय ने कहा- पीएम मोदी ने सही कहा था कि जो काम कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई वो मैं एक साल में करके दिखा दूंगा. ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.
गौरतलब है कि देशभर में दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर एनडीए सरकार दबाव में है. सरकार ने कीमतों पर नियंत्रण के लिए दाल आयात करने का फैसला किया है. लेकिन सरकार पर समय रहते कदम नहीं उठाने के आरोप लग रहे हैं.