महंगाई घटने से सेंसेक्स 374 अंक चढ़ा
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 373.62 अंक चढ़कर 27,000 अंक के स्तर के पार 27,251.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचैंज का निफ्टी भी 8,200 अंक के स्तर के पार निकल गया। अप्रैल माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर चार माह के निचले स्तर पर आ गई, जबकि औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर सुस्त रही है। इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है। इसके अलावा कुछ शेयरों को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में शामिल किए जाने से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला। एमएससीआई ने घोषणा की है कि भारती इन्फ्राटेल, आयशर मोटर्स, ल्यूपिन व भारत फोर्ज सहित आठ कंपनियों को सूची में शामिल किया जाएगा। अभी इन्फोसिस, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और आईटीसी एमएससीआई का हिस्सा हैं।
अप्रैल माह में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.87 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका चार माह का सबसे निचला स्तर है। वहीं औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर मार्च में घटकर पांच माह के निचले स्तर 2.1 प्रतिशत पर आ गई। ऐसे में यह संभावना बनी है कि केंद्रीय बैंक अपनी अगली समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुलने के बाद 27,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 27,299.80 अंक भी छुआ। ब्याज दर संवेदनशील शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। वहीं मुनाफावसूली उभरने से एक समय यह दिन के निचले स्तर 26,750.01 अंक तक नीचे गया। अंत में सेंसेक्स 373.62 अंक या 1.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,251.10 अंक पर पहुंच गया।