नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में पी.डी.पी.-भाजपा गठबंधन की शर्तों के मुताबिक फिलहाल एक वर्ष तक महबूबा मुफ्ती खुद या उनकी पार्टी का कोई सांसद केद्र में मोदी सरकार में शामिल नहीं होंगे। आज बेंगलूर में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात पर गंभीर मंथन किया गया। इसके बाद निकल कर आ रही खबरों से यह सपष्ट हो गया है कि महबूबा को मोदी मंत्रिमंडल में नो एंट्री का बोर्ड दिखा दिया गया है। हालांकि बैठक के बाद भाजपा महासचिव व जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी राम माधव ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि महबूबा के केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। दूसरी ओर केंद्रीय में मंत्रिमंडल जल्द विस्तार की अटकलों को भी विराम लग गया है। कार्यकारिणी की बैठक से छनकर आई खबरों के मुताबिक अभी इस तरह का कोई विस्तार नहीं होने जा रहा है। इससे उन मंत्रियों ने राहत की सांस ली है जिनके सिर पर हटाए जाने की तलवार लटक रही है।