महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार
गुलावठी: ग्राम देवली में एनएच 235 बाईपास के लिए अधिग्रहित जमीन का समान मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आयोजित की गई। देवली के एक फार्म हाउस में आयोजित महापंचायत में भाकियू के मंडल अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि भाकियू किसानों के साथ है तथा एनएच 235 के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा किसानों को एक समान दिया जाए। उन्होंने कहा कि एनएच बाईपास के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा किसानों को एक समान नहीं दिया तो किसान आंदोलन को विवश होंगे। कै.बिशन सिंह सिरोही ने कहा कि किसानों ने आरबी टेशन डाली हुई। अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक आरबी टेशन पर निर्णय नहीं आ जाता, हाईवे प्राधिकरण को किसानों की जमीनों पर कब्जा नहीं करना चाहिए। उन्होंने किसान अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे तथा भाकियू किसानों के साथ है।
भाकियू के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डू, जिला महामंत्री जयगोपाल शर्मा, किसान नेता सुन्दरपाल सिंह तेवतिया, यशवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष रोहताश सिंह तेवतिया, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष अमित बिधूड़ी, नगर अध्यक्ष सुरेशपाल सिंह तेवतिया आदि ने संबोधित किया। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि जिन किसानों की जमीन कम मुआवजे पर अधिग्रहित की गई है, उनकी 11 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया जाएग। भाकिसू का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से भी मिलेगा तथा उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। पंचायत में भाकियू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कै.यशवीर सिंह, जिला संरक्षक गंगाप्रसाद पिलानिया, सुरेशपाल सिंह तेवतिया, कुशलपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहताश सिंह तेवतिया, जसवंत सिंह, तेजवीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमित बिधूड़ी, नीरज खारी, सोनू तेवतिया आदि मौजूद रहे।