राज्य
महाराष्ट्र के लिए बसों का आवागमन 28 जुलाई तक प्रतिबंधित रहेगा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/bus_Bus_stend_01-2.jpg)
भोपाल: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत एवं लोकहित में महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर 28 जुलाई 2021 तक की अवधि के लिये यात्री बसों के प्रवेश को स्थगित किया गया है।
मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसें वाहनों का महाराष्ट्र राज्य की सीमा में प्रवेश तथा महाराष्ट्र राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं हो सकेगा। पूर्व में 21 जुलाई 2021 तक की अवधि के लिये यात्री बसों को प्रतिबंधित किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 28 जुलाई 2021 कर दी गई है।