महाराष्ट्र के सभी बैंकों में मराठी भाषा में भी हो लेनदेन -मनसे
मुंबई : लगातार मराठी और उत्तर भारतीय का मुद्दा उठाने वाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अब महाराष्ट्र में सभी बैंकों से मराठी भाषा में भी लेनदेन करने को कहा है. इस संबंध में मनसे पदाधिकारियों ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक सहित कई अन्य बैंकों के अधिकारियों से भी मुलाकात की. मनसे के पदाधिकारियों ने इस दौरान बैंक प्रबंधनों को पत्र भी सौंपा. मनसे ने बैंक प्रबंधन से लेनदेन के लिए मराठी भाषा के इस्तेमाल को सुनिश्चित करने कहा है. पदाधिकारियों ने पत्र में कहा है कि, ‘‘हालिया हॉकर विरोधी हड़ताल के बाद राज ठाकरे ने यहां के आम लोगों के लिए बैंकों में मराठी में लेनदेन करने का आग्रह किया है.’’साथ ही कहा गया है कि ‘‘आपको जानकारी है कि मराठी महाराष्ट्र की राजभाषा है. इसलिए हमारी पार्टी चाहती है कि राज्य में हर बैंक में औपचारिक लेनदेन मराठी में ही हो.’’मनसे के युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने कहा कि विभिन्न बैंकों को मनसे के स्थानीय पदाधिकारियों के हस्ताक्षर वाले पत्र दिए गए हैं. चित्रे ने कहा कि जल्द ही इस तरह के पत्र महाराष्ट्र में सेवाओं का संचालन करने वाले विदेशी बैंकों को भी दिए जाएंगे.