महाराष्ट्र में गोंदिया के निकट ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, दो की मौत
मुंबई । महाराष्ट्र में एक छोटा ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे दो लोगों की जान चली गई। प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले इस एयरक्राफ्ट डीए42 में इंस्ट्रक्टर और एक ट्रेनी पायलट सवार थी। यह विमान महाराष्ट्र में गोंडिया के नजदीक एक नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विमान के हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
विमान दुर्घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के मुताबित विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आना बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान नेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट गोंदिया का बताया जा रहा है।
मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से विमान का संपर्क 09:40 पर टूट गया था। इस विमान में सीनियर इंस्ट्रक्टर राजन गुप्ता और ट्रेनी शिवानी सवार थी, जिनमें से कोई भी नहीं बच पाया।
इसके बाद एक धमाके के साथ यह नीचे गिरने लगा। विमान का एक हिस्सा नदी में गिरा है। मौके पर पुलिस व अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। विमान के हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अनुमान है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण यह विमान हादसे का शिकार हुआ है।