मुम्बई : महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए जेल से 11000 कैदियों को छोड़ेने का निर्णय लिया है। कोरोना को फैलने से रोकने राज्य की जेलों में बंद कने के लिए लिया फैसले की जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि सरकार राज्य की जेलों में भीड़ को कम करने और कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगभग 11 हजार कैदियों को पैरोल या फरलो पर छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि ये सभी वैसे कैदी होंगे जो 7 साल या उससे कम की निर्धारित सजा के मामले में जेल में बंद हैं।