ब्रेकिंगराज्य

महाराष्ट्र में ​निसर्ग तूफान के बाद जोरदार बारिश, सड़कों पर भरा पानी

मुम्बई : महाराष्ट्र चक्रवाती तूफान निसर्ग बुधवार को महाराष्ट्र के तटों पर टकराया है, जिससे महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। टकराने के बाद तूफान निसर्ग कमजोर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह धीरे-धीरे और कमजोर होगा।

निसर्ग तूफान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से होते हुए नासिक की तरफ बढ़ गया है। निसर्ग तूफान ने मुंबई को छोड़ते हुए दक्षिण में रायगढ़ की तरफ लैंडफॉल किया।

मुंबई में किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है। निसर्ग से अब नासिक, धुले और नंदुरबार जिलों पर असर पड़ने की संभावना है। तटीय महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में संपंत्ति को काफी नुकसान हुआ है।

तूफान के मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की टीमें तैनात की गई हैं। निसर्ग तूफान के कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है।

तूफान का असर पूर्वी मध्य प्रदेश के साथ सटे छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार पर भी हो सकता है। यहां कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button