व्यापार

महिंद्रा ने 50, 558 वाहनों की बिक्री की

mahindमुंबई (एजेंसी)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अक्टूबर 2013 में 50, 558 वाहनों की बिक्री की जो सितंबर में हुई बिक्री से 17 फीसदी अधिक है। कंपनी ने यह जानकारी शुक्रवार को एक बयान जारी कर दी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले वर्ष अक्टूबर में कुल 53, 439 वाहन बेचे थे। कंपनी ने यूवी और वेरिटो वाले यात्री वाहन खंड में कुल 22, 924 वाहनों की बिक्री की जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में इस खंड में 26, 932 वाहनों की बिक्री हुई थी। आलोच्य महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने 47, 787 वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले इस खंड में 51, 316 वाहनों की बिक्री हुई थी। चार पहियों वाले वाणिज्यिक खंड में कुल 17 362 वाहनों की बिक्री हुई। तीन पहियों वाले खंड में 6 999 वाहनों की बिक्री हुई। कंपनी ने आलोच्य अवधि में 2 771 वाहनों का निर्यात किया  जो साल-दर-साल आधार पर 31 फीसदी अधिक है। कंपनी के वाहन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने बयान में कहा कि वाहन क्षेत्र में 2०13-14 की पहली छमाही में पांच फीसदी गिरावट रही है और हाल में रेपो दर में हुई वृद्धि उद्योग के लिए नकारात्मक साबित होगी।

Related Articles

Back to top button