नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कांस्टेबल भर्ती और सब-इस्पेक्टर के पदों के लिए महिला और पुरुष कांस्टेबल के खाली पड़े 9500 पदों के लिए आवेदन मांगे है। रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यार्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जाकर 1 जून से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से 30 जून तक कर सकेंगे। रेलवे ने पुरुषों के लिए 4403 और महिलाओं के लिए 4216 पदों के लिए आवेदन मांगे है। उम्मदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कुल पदों की संख्या : 9500 ( 4403 पुरुष और 4216 महिलाओं के लिए आरक्षित)
वेतन : चुने गए उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2,000 रुपए के साथ मासिक 5200 से 20000 प्रतिमाह दिया जाएगा।
न्यूनतम आयु : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
भर्ती प्रक्रिया : भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।