स्पोर्ट्स

महिला क्रिकेट : पहले ट्वेंटी-2० में श्रीलंका से हारा भारत

 

idविजयनगरम। कप्तान मिताली राज (67) के शानदार अर्धशतक के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को पीवीजी राजू एसीए स्पोट्र्स कांप्लेक्स स्टेडियम में शनिवार को हुए पहले ट्वेंटी-2० मुकाबले में श्रीलंका से तीन विकेट से हार गई। श्रीलंकाई महिलाओं ने भारत से मिले 148 रनों के लक्ष्य को निर्धारित 2० ओवरों में एक गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रीलंकाई कप्तान शशिकला सिरिवर्धने (52) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। सिरिवर्धने हालांकि जीत से सिर्फ नौ रन पहले राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुईं। गायकवाड़ ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक लिया। सिरिवर्धने ने 39 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। भारत के लिए गायकवाड़ ने अपने पदार्पण मैच में ही तीन विकेट हासिल किए जबकि एकता बिष्ट और सोनिया दाबिर ने दो-दो विकेट चटकाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 2० ओवरों में तीन विकेट पर 147 रन बनाए। कप्तान मिताली ने सलामी बल्लेबाज अनघा देशपांडे (21) के साथ बेहतरीन शुरुआत की लेकिन अनघा 71 के कुल योग पर रन आउट हो गईं। मिताली ने इसके बाद हरमनप्रीत कौर (नाबाद 4०) के साथ दूसरे विकेट की साझेदारी में 67 रन और बटोरे। मिताली 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चमारी अटापप्तू जयांगनी के हाथों कैच आउट हुईं। मिताली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 47 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के लगाए। कौर ने भी 29 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। तीन ट्वेंटी-2० मैचों की श्रृंखला का पहला मैच हारकर भारत ०-1 से पिछड़ गया है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों ने श्रीलंका को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-० से मात दी थी।

 

Related Articles

Back to top button