ज्ञान भंडार
महिला ने शनि प्रतिमा पर तेल चढ़ाया, तो पंडितों ने किया शुद्धिकरण


पंडितों ने तेल और दूध से शनिदेव का अभिषेक और महाआरती कर शुद्धिकरण किया। तब दोपहर बाद मंदिर को दर्शन के लिए खोला गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवाजीराव दलंदले ने बताया कि 400 साल से यह परंपरा है कि महिलाएं मूर्ति के पास नहीं जा सकतीं। आगे ऐसा न हो, इसकी व्यवस्था की गई है।
मंदिर के रवैये का विरोध
मंदिर प्रबंधन के रवैये पर देशभर में विरोध दर्ज कराया गया है। महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने महिला द्वारा मूर्ति पर तेल चढ़ाने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि यह रूढ़ि है कि महिलाएं शनिदेव के पास नहीं जा सकतीं।
मंदिर प्रबंधन के रवैये पर देशभर में विरोध दर्ज कराया गया है। महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने महिला द्वारा मूर्ति पर तेल चढ़ाने पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि यह रूढ़ि है कि महिलाएं शनिदेव के पास नहीं जा सकतीं।