उत्तराखंड

महिला सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस की पहल… सीटी बजाओ

महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने ‘नई पहल आवाज’ की शुरुआत की है. इसके तहत शहर की 60 सिटी बसों की सीटों के पीछे सीटी लगाई जा रही है. छेड़छाड़ होने पर महिलाएं तुरंत सीटी बजा सकती हैं. ऐसा करने से आरोपी को मौके पर ही पकड़ा जा सकता है.महिला सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस की पहल... सीटी बजाओसोमवार को परेड ग्राउंड में एडीजी अशोक कुमार, यातायात निदेशक केवल खुराना, डीआईजी पुष्पक ज्योति और एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान बसों की सीटों के पीछे सीटी लगाई गई है.

एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि बस में किसी महिला से कोई छेड़खानी करता है तो वे बिना कुछ बोले सिर्फ सीटी बजा सकती हैं. सीटी बजते ही आसपास के लोग और चालक-परिचालक उसकी मदद के लिए आएंगे.

पहले चरण में पुलिस ने 60 बसों का चयन किया है. प्रत्येक बस में 30-30 सीटियां लगेंगी. उन्होंने इसका दुरुपयोग न करने की भी अपील की.

सभी सिटी बसों में पुलिस स्टीकर लगा रही है. इस कुछ महत्वपूर्ण नंबर लिखे हैं. घटना के दौरान इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति फोन कर सकता है.

ये नंबर हैः 100, 1090, 9411112972, 108, 9411112725, 9411112775, 9411112478, 9411112131.

कार्यक्रम के दौरान कुछ सिटी बस चालक व परिचालकों ने पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कई दफा हम मदद करते हैं. आरोपियों को थाने तक ले जाते हैं लेकिन पुलिस कुछ समय बाद छोड़ देती है. ऐसे में उस व्यक्ति से बेवजह दुश्मनी पैदा होती है. इस दौरान एडीजी ने उनको कार्रवाई का भरोसा दिलाया और सहयोग की अपेक्षा की.

Related Articles

Back to top button