पटना : जमीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद में महिला से की गई बदसलूकी के मामले में एसएसपी की जांच में डीएसपी को दोषी करार दिया जाकर कार्रवाई की सिफारिश की गई है, वहीँ दो आरक्षकों को निलम्बित कर दिया गया है. एक्जीबिशन रोड पर मन्दिर की जमीन के कब्जे को लेकर हुए हंगामे और उपद्रव के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रर्वाई में बिल्डर अनिल सिंह के 6 गुर्गों को पकड़ा.
वही महिला से बदसलूकी करने के मामले में डीआईजी केन्द्रीय शालीन ने जांच एसएसपी मनु महाराज को सौंपी थी. जांच में डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद को दोषी पाया गया और कार्रवाई की अनुशंसा की गई, जबकि दो आरक्षक परवेज अंसारी और शेखर कुमार को निलम्बित कर दिया गया.
गुरूवार को ही गाँधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उपद्रव करने वाले 7 लोगों को बांड भरवा कर शुक्रवार को छोड़ दिया गया उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने डीएसपी कैलाश प्रसाद व दो आरक्षकों द्वारा महिला से की गई बदसलूकी को अमानवीय बताते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर त्वरित जांच की मांग की.