अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

महिला हॉकी : भारत ने मलेशिया को लगातार तीसरे मैच में हराया

indias-womens-hockeyकुआललम्पुर । भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को मलेशियाई टीम को लगातार तीसरे मैच में मात दे दी। छह मैचों की अभ्यास श्रृंखला के तीसरे मैच में भारतीय महिलाओं ने मलेशियाई महिलाओं को 4-० से हरा दिया। अनुपा बारला ने मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर भारत को 1-० की बढ़त दिला दी। बारला ने शानदार फील्ड गोल किया। जसप्रीत कौर ने 22वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को बिना किसी गलती के गोल में तब्दील कर बढ़त को दोगुना कर दिया। मध्यांतर के बाद भी मैदान पर भारतीय महिलाओं का दबदबा कायम रहा  और वंदना कटारिया ने 59वें मिनट में जबकि अमनदीप कौर ने 69वें मिनट में गोल कर भारत को 4-० के बड़े अंतर से जीत दिला दी। भारतीय गोलकीपर सविता ने इस बीच मलेशियाई महिलाओं द्वारा गोल करने के कई प्रयासों को बहुत ही खूबसूरती से बचाया। सविता ने मलेशिया को मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर का भी सफलतापूर्वक बचाव किया। भारतीय टीम की कप्तान ऋतु रानी ने मैच के बाद कहा  ‘‘मलेशिया के खिलाफ यह हमारी लगातार तीसरी जीत है। इस दौरान हमने राष्ट्रमंडल खेलों की बेहतर तैयारी के मद्देनजर रणनीति के साथ कई प्रयोग किए तथा वे सफल भी रहे। मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं तथा उम्मीद करती हूं कि हम अगले मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button