नई दिल्ली: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के ऊपर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जिसने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को जेल में बंद कर दिया था। उन्हें अपमानित और परेशान करने के लिए उनके सेल में शौचालय की व्यवस्था तक नहीं की गई थी। ग्वालियर राजघराने की राजमाता सिंधिया के जन्मशती वर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें डराने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर तरह का दबाव डाला था, लेकिन वह उन्हें झुकाने में कामयाब नहीं हो पाई। जेल में उनकी पहचान कैदी नम्बर 2265 के रूप में बन गई थी। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को उसी तरह जूझने और न झुकने की कोशिश करनी होगी। सरकार उन्हें हर तरह से आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर रही है। भाजपा के महिला मोर्चे की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उज्ज्वला योजना के द्वारा सरकार ने ऐसी महिलाओं के आंखों के आंसू पोछने का काम किया है जिसके बारे में कोई सरकार कभी सोचती भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि जनधन योजना और बैंकों में खाता खोलने और छोटे कर्ज दिये जाने से सबसे ज्यादा महिलाओं को ही लाभ पहुंचा है।