लखनऊ। भाजपा की महिला मोर्चे ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है।
भाजपा महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने बाराबंकी में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर एक महिला को जला देने के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए लेकिन सरकार हाथ पर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। दोषी पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले में साक्ष्यों को नष्ट किया जा रहा है। विजया राहटकर ने बताया कि वह मोर्चे की अन्य पदाधिकारियों के साथ बाराबंकी जाकर मृतक के परिजनों से मिली थीं और बाद में पुलिस महानिदेशक से मिल कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी इस घटना का लेकर मुलाकात की और हस्तक्षेप करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय महिला आयोग से इस घटना की जांच के लिए एक टीम भेजने की मांग करेंगी।