मनोरंजन
महेश भट्ट के साथ लिव इन में रहने के बाद भी ब्वॉयफ्रेंड से मिलाने जाती थीं परवीन बाबी

70 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनने वाली परवीन बाबी की आज बर्थ एनिवर्सरी है । परवीन बाबी अपने करियर में बहुत सफल रहीं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत दर्द था । परवीन ने जिससे भी प्यार किया वो उसे छोड़कर चला गया । परवीन की जिंदगी में एक्टर डैनी की खास जगह थी । दोनों एक-दूसरे से बेइंतेहां प्यार करते थे ।

ये बात किसी से छिपी भी नहीं थी । परवीन डैनी के साथ लिव इन में रहती थीं। कुछ समय पहले डैनी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने और परवीन के रिश्ते के बारे मेंबताया था।डैनी ने बताया कि किस तरह उनका और परवीन का रिश्ता खत्म हुआ लेकिन वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे ।
डैनी ने कहा, ‘परवीन बाबी से मैं बहुत प्यार करता था लेकिन उन्होंने अचानक मुझसे सारे संबंध तोड़ दिए थे।’ डैनी ने परवीन के साथ बिताए हुए अपने बीते दिनों को याद किया। ब्रेकअप के बाद भी दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहे। ब्रेकअप के बाद परवीन कबीर बेदी को डेट करने लगी थीं।
कबीर के बाद परवीन का अफेयर महेश भट्ट के साथ हो गया। परवीन उन दिनों जुहू की उसी कॉलोनी में रहती थीं जहां डैनी रहते थे। डैनी ने बताया, ‘मैं परवीन को कभी-कभी डिनर के लिए इनवाइट करता था। लेकिन तब मेरी लाइफ में कोई दूसरी लड़की किम आ चुकी थी।’
उन्होंने कहा, ‘जब मैं किम को शूटिंग से घर लेकर पहुंचता था तो परवीन मेरे बेडरूम में बैठकर फिल्में देख रही होती थीं। मैं परवीन से पूछता था कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं तो कहती थीं कि हमारे बीच अब कुछ नहीं है हम सिर्फ दोस्त हैं।’
तब डैनी ने महेश भट्ट से कहा था कि वो परवीन को समझाएं कि मेरी गैरमौजूदगी में घर पर आना ठीक नहीं है। मेरी गर्लफ्रेंड को ये सब पसंद नहीं है। तब डैनी ने ये महसूस किया था कि परवीन के साथ कुछ ठीक नहीं है। वो हमेशा डरी हुई रहती थीं।
एक बार परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू पढ़ा था। उसमें उन्होंने कहा था कि वो और डैनी अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद जब डैनी परवीन से मिलने गए तो उन्होंने चाबी का गुच्छा फेंक कर मारा था। साथ ही परवीन कह रही थीं कि वो अमिताभ के एजेंट हैं और अमिताभ उन्हें मरवाना चाहते हैं।
महेश भट्ट और परवीन बाबी के रिश्ते की बात करें तो दोनों लिव इन में रहते थे । परवीन के लिए महेश भट्ट ने अपने बीवी बच्चों को भी छोड़ दिया था । देखते-देखते दोनों के रिश्ते को दो साल हो गए। 1979 में महेश भट्ट को अचानक परवीन के बारे में ऐसी बात पता चली जिससे उनके होश उड़ गए। एक दिन महेश जब घर लौटे तो उन्होंने देखा कि परवीन फिल्म का कॉस्ट्यूम पहने घर के एक कोने में बैठी हैं, उनके हाथ में चाकू था। महेश को देखते हुए परवीन ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया।
इसके बाद परवीन ने कहा, ‘बात मत करो, कमरे में कोई है। वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं।’ परवीन ने पहली बार ऐसा कुछ किया था जिससे महेश बुरी तरह हिल गए थे। उन्होंने परवीन का ये रूप पहले कभी नहीं देखा था। इस घटना के बाद से परवीन अक्सर ही ऐसी हरकतें करने लगीं। डॉक्टरों को दिखाने के कुछ दिन बाद पता चला कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी है। उस समय परवीन कई फिल्में कर रही थीं। डायरेक्टर्स को फिल्म ठप हो जाने का डर था।
सभी चाहते थे कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। महेश भट्ट उनका इलाज अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स से करवाने लगे। डॉक्टर्स का कहना था कि उन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक देने होंगे। लेकिन महेश भट्ट परवीन को इलेक्ट्रिक शॉक देने के सख्त खिलाफ थे। वे किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं चाहते थे। इस दौरान परवीन के पूर्व प्रेमी कबीर बेदी और डैनी ने भी महेश की मदद की । तमाम इलाज के बावजूद परवीन की ये बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी। परवीन की इसी बीमारी की वजह से महेश और परवीन का रिश्ता भी खत्म हो गया था ।