उत्तराखंड

मां हुई ‘कु’माता, लालच में शादीशुदा युवक को बेच दी बेटी

acr468-567451ea3700drapeउत्तराखंड में रुपयों के लालच में एक अंधी मां ‘कु’माता बन गई। इस कलयुगी मां ने अपनी ही ममता का गला घोंट दिया।

मां ने 70 हजार रुपयों के लिए अपनी 22 वर्षीय बेटी एक शादीशुदा युवक को बेच दी। पीड़िता ने फोन कर अपनी चाची को मां की करतूत बताई तो रिश्तों की सौदेबाजी की कड़वी सच्चाई बेपर्दा हो गई। पुलिस ने आरोपी मां और युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तरकाशी के इंदिरा कॉलोनी गांव की रजनी कुछ दिन पहले ब्रह्मपुरी, पटेलनगर-देहरादून निवासी अपनी जेठानी के घर पहुंची। यहां दो दिन बाद तक भी उसे अपनी भतीजी नहीं दिखाई दी। युवती की मां बार-बार उसे इधर-उधर की जानकारी देकर बरगलाती रही।

रजनी ने अपने स्तर से युवती की तलाश की, लेकिन उसके संबंध में कोई सुराग नहीं लगा। अगले ही दिन उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसे सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

फोन उसकी भतीजी ने ही किया था। भतीजी ने बताया कि उसकी मां ने उसे बंगाली मोहल्ला निवासी किसी शिवनाथ (30) नामक व्यक्ति के हाथों बेच दिया है। शिवनाथ माली का काम करता है।

जानकारी मिलते ही रजनी ने डालनवाला थाने में जेठानी के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने बंगाली मोहल्ला, करनपुर में छापेमारी कर शिवनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

उसके घर से बेची गई युवती भी बरामद हो गई। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी मां रेखा को भी गिरफ्तार कर लिया। मां और खरीदार शिवनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छोड़कर चली गई पत्नी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि शिवनाथ की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। अक्सर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता था, जिसके बाद वह उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद वह दून आ गया और यहां माली का काम करने लगा। पत्नी के साथ ना होने से वह अवसाद में भी रहता था।

युवती को खरीदने का आरोपी शिवनाथ उससे शादी करना चाहता था। इसलिए उसने युवती की मां से सौदा किया और उसे खरीद लिया। पूरा पैसा मिलने के बाद मां ने अपनी बेटी आरोपी को सौंप दी। आरोपी के पड़ोसियों को भी पता नहीं चला कि शिवनाथ के यहां युवती कैद है।

 

Related Articles

Back to top button