नई दिल्ली : मिजोरम की महिला वालीबॉल प्लेयर लालवेंटलुआंगी बीते 24 घंटों में इंटरनेट का चर्चित चेहरा बन गई हैं। इसकी वजह उनकी वो फोटो है जिसमें वह अपनी सात माह की बच्ची को दूध पिला रही हैं। आपको हैरत हो सकती है, लेकिन यह सच है कि इसी फोटो के सामने आने के बाद मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयटे ने उन्हें दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। इतना ही नहींं, उन्होंने एक ट्वीट कर लाल को सैल्यूट किया है।
लाल मिजोरम के तुकाम इलाके से आती हैं जो सर्क्षिप जिले में आता है। उत्तर-पूर्वी राज्य की लाल एक फोटो के जरिये रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग उनकी इस फोटो को फेसबुक पर शेयर कर रहे हैं और ट्वीट कर उन्हें सलाम कर रहे हैं। मिजोरम की राजधानी आइजोल में स्टेट गेम्स की शुरुआत हुई है। इसकी शुरुआत में बॉलीबॉल का मैच खेला गया, जिसमें लालवेंटिलुआंगी भी थी। इस के दौरान जब उन्हें मैच ब्रेक मिला तो वह कुछ दूरी पर रखी एक चेयर पर बैठ गईं और अपनी सात महीने की बच्ची को दूध पिलाने लगीं।