फीचर्ड

माइकल स्टार्क ने तोडा 19 साल पुराना रिकॉर्ड…..

Australia's Mitchell Starc celebrates the wicket of Sri Lanka's Angelo Mathews to win their one-day cricket match in Perth February 10, 2012. REUTERS/Stringer  (AUSTRALIA - Tags: SPORT CRICKET)

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ माइकल स्टार्क वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है. कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेकर स्टार्क ने 19 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ा.

श्रीलंका के खिलाफ अपना 52वां वनडे मुकाबला खेल रहे स्टार्क ने इस मैच से पहले 98 विकेट झटके थे. कुसल परेरा को आउट कर उन्होंने अपने करिया का 99वां वनडे विकेट झटका. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक का 1997 में बना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे.

इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक के नाम था. उन्होंने 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने 53वें वनडे मुकाबले में बनाया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को 19 साल बाद अपने 52वें मुकाबले में तोड़ा.

Related Articles

Back to top button