माइक्रोसॉफ्ट में होगी 7800 कर्मचारियों की छंटनी
वाशिंगटनः मोबाइल फोन बाजार में पैर जमाने की कोशिश कर रही सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 7800 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और कारोबार को मजबूत करने के लिए 7.6 अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने जारी बयान में कहा, ‘‘विंडो फोन कारोबार को मजबूत करके मोबाइल फोन बाजार में दमदार उपस्थिति दर्ज करने की योजना है।’’ कंपनी ने कहा है कि फोन हार्डवेयर कारोबार को मजबूत करने कि लिए वह 7.6 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इससे पहले अप्रैल 2014 में नोकिया के फोन कारोबार में 7.3 अरब डॉलर का निवेश किया था। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के विंडो फोन को एप्पल के आईफोन और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से चुनौती मिल रही है। उसने कहा कि 21 जुलाई को रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस मामले में और विस्तृत जानकारी दी जाएगी।