ज्ञान भंडार
माउंट एवरेस्ट में ग्लेशियर 40 साल में 28 प्रतिशत सिकुड़ा : रिपोर्ट
बीजिंग: माउंट एवरेस्ट पर ग्लेशियर जलवायु पर्वितन के कारण पिछले 40 साल में 28 प्रतिशत से ज्यादा सिकुड़ चुका है जो कि ब्रह्मपुत्र जैसी बड़ी एशियाई नदियों के स्रोत हैं। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस), हुनान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी और माउंट छोमोलांगमा स्नो लेपर्ड कंजरवेशन सेंटर की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात कही गयी है जिसमें 1970 के दशक में सिकुड़ने वाले हिमनद क्षेत्रों से तुलना की गयी है।