नई दिल्ली (एजेंसी)। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने माओवाद की समस्या से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के बीच तालमेल बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है। श्री शिंदे ने आज यहां अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माओवादी अब भी अपने गढ़ों में बड़े हमले करने में सक्षम हैं। वे अक्सर कमजोर ठिकाने चुनते हैं और उनकी आक्रामक क्षमता को खत्म करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को अभी काफी गंभीर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि माओवाद की समस्या से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों के सहयोग से एकजुट और समन्वित प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने इस काम में केन्द्रीय बलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी 9० बटालियनों को माओवादियों के खिलाफ अभियान में लगाया गया है। गृहमंत्री ने सदस्यों को राज्यों के पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।