व्यापार

माक्र्स एंड स्पेंसर की पहली भारतीय शराब पेश

max & spencerनई दिल्ली। ब्रिटिश रिटेल कंपनी माक्र्स एंड स्पेंसर ने भारतीय शराब निर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के साथ मिलकर प्रथम भारतीय शराब ब्रांड ‘जेवेल ऑफ नासिक’ पेश किया है। जेवेल ऑफ नासिक की तीन किस्में बाजार में उतारी गई हैं। ये हैं सॉविगन ब्लैंक जिनफांडेल रोज एवं टेंप्रानिलो शिराज। ये अब पूरे ब्रिटेन के 25० स्टोरों में उपलब्ध हैं। सुला वाइनयार्ड्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सामंत ने एक बयान में कहा ‘‘हम विश्व विख्यात रिटेलर माक्र्स एंड स्पेंसर द्वारा चुनी जाने वाली प्रथम भारतीय शराब बनकर काफी उत्साहित हैं।’’ माक्र्स एंड स्पेंसर की शराब खरीदने वाली अधिकारी एमा डॉसन भी कंपनी की प्रथम भारतीय शराब अपने उपभोक्ताओं को पेश कर उत्साहित हैं। एमा ने कहा ‘‘ये सभी नासिक क्षेत्र से लिए गए हैं … इस क्षेत्र को ऐतिहासिक रूप से अंगूर के लिए जाना जाता है। यह क्षेत्र शराब बनाने के लिए अंगूर की खेती के लिए भी बेहतर जलवायु उपलब्ध कराता है।’’

Related Articles

Back to top button