माता-पिता के साथ हो दोस्ताना व्यवहार : दीपिका
मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि माता-पिता के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाकर रखना चाहिए। दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू 8 मई को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म पिता-पुत्री के बीच संबंध पर आधारित है। फिल्म में दीपिका ने अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार निभाया है। दीपिका ने कहा,”मुझे ऐसा लगता है कि अपने माता-पिता के साथ एक बेहतरीन रिश्ता व संबंध होना बेहद जरुरी है, लेकिन उसी के साथ उनका डर भी जरुरी है। इसके अलावा माता-पिता के साथ एक दोस्ताना व्यवहार बना कर रखना चाहिए और उनसे कुछ भी छुपाना नहीं चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे भी जब बच्चे हों तो मैं उनके साथ दोस्त बनकर रहूं और वो मुझसे कुछ ना छुपाएं। साथ ही वो मेरी इज्जत करें और प्यार दें।” दीपिका पादुकोण का मानना है कि वो मां बनेंगी तो अपने बच्चों के साथ दोस्त बनकर रहेंगी ना कि गुस्से वाली मां। दीपिका का मानना है कि माता-पिता की भी ये जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को समझें और उनकी बातें सुनें।