फीचर्ड

मानवीय संवेदनाओं का तो ख्याल रखिए…प्रधानमंत्री जी

pjimage-3-1पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के रेल दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश में रैली के खिलाफ तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि रेल दुर्घटना के बाद बिहार सरकार ने अपने कई कार्यक्रम रद्द कर दिए लेकिन पीएम मोदी वोटों की खेती करने के लिए उसी राज्य में रैली कर रहे हैं, जहां यह हादसा हुआ है।

यादव ने ट्विट कर कहा कि रेल दुर्घटना में लोगों की जान जाए और प्रधानमंत्री उसी राज्य में राजनीति रैली करें, यह बात किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के गले नहीं उतर सकती। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कानपुर के पास हुए रेल हादसे के लिए रेल मंत्रालय जिम्मेदार है। तेजस्वी के मुताबिक, रेलवे की खामियों के चलते दुर्घटना घटी है, जिसमें इतने लोगों की जान चली गई।

विपक्ष का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी संवेदनहीनता की सारी सीमाएं तोड़ते हुए वोट की खेती करने उत्तर प्रदेश के आगरा गए थे और उन्हीं की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए रविवार को पंजाब में एक रैली को संबोधित किया। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को कम से कम मानवीय संवेदना का ख्याल रखना चाहिए था। राजनीति अपनी जगह, कम से कम मानवीय मूल्यों को तो महत्व दीजिए, प्रधानमंत्री जी।

गौरतलब है कि रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 1 साल पूरे हुए और रविवार को ही नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड भी पेश करने वाले थे, मगर कानपुर के पास हुए रेल हादसे की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button