मानसून से राहत, सेंसेक्स 146 अंक चढ़ा
मुंबई : मानसूनी वर्षा के अब तक सामान्य से बेहतर रहने की रपटों और निचले स्तर पर लिवाली से बंबई शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का रख रहा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी की अगुवाई में सेंसेक्स 146 अंक बढ़कर 26,832.66 अंक पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 26,815.41 अंक पर बढ़त के साथ खुला और निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने से कारोबार के दौरान यह 26,983.48 अंक तक चढ़ गया। हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर मुनाफावसूली चलने से सूचकांक पिछले दिन के मुकाबले 146.15 अंक यानी 0.55 प्रतिशत ऊंचा रहकर 26,832.66 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आज होने वाली बैठक को लेकर कारोबारी सतर्क रहे। बहरहाल, पिछले चार सत्रों के दौरान बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कुल मिलाकर 461.68 अंक बढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी-50 सूचकांक आज कारोबार के दौरान 8,100 अंक से आगे निकलता हुआ एक समय 8,136.85 अंक तक पहुंच गया और अंत में 44.25 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 8,091.55 अंक पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों के अनुसार मानसून की बेहतर प्रगति और अब तक इसके सामान्य से उपर रहने से धारणा उत्साहवर्धक बनी हुई है। इसके अलावा मई में देश का व्यापार घाटा तीन माह के निम्न स्तर पर रहने से भी धारणा बेहतर हुई है। बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बावजूद विदेशी निवेशक अब भी शुद्ध बिकवाल बने हुये हैं। कल उन्होंने 521.65 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की।