उत्तर प्रदेश

मामूली झगडे का निपटारा करने गई थी पुलिस, सामने आया कुछ ऐसा कि फटी रह गयीं आँखें

jabalpur650_091816041203लाख कोशिशों के बाद भी नशे का कारोबार देश में अपनी जड़े जमाए हुए है। पान, बीड़ी, सिगरेट और शराब तो बहुत आम चीजें हो गयी हैं। हाल ही में पुलिस की छापेमारी में यहां जो सामने वह नजारा ही कुछ और था। कानपुर में नशे का कारोबार देख पुलिस की आँखें फटी की फटी रह गयीं। पुलिस ने यहाँ से भारी मात्र में नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस के यहाँ पहुचने से पहले सभी आरोपी फरार चुके थे।

कानपुर में नशे का कारोबार

ख़बरों के मुताबिक़ बेनाझाबर में रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद उजैर देर रात अपने चाचा को देखने कार से चांदनी अस्पताल जा रहे थे। तभी आर्यनगर स्थित प्रभु वंदना अपार्टमेंट के पास गोलू नाम का लड़का अपने 7 – 8 साथियों के साथ बीच सड़क पर नशेबाजी कर रहे था।

उजैर ने उनको हटने को कहा तो लड़को ने ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद सभी लड़के एक अपार्टमेंट के अंदर भाग गए।

मारपीट में उजैर को काफी छोट आईं। मार-पीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब अपार्टमेंट में छापेमारी की तो नजारा कुछ और ही था।

अपार्टमेंट की छत पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवा की खाली शीशी व शराब की खाली बोतले पड़ी थी।

शहर के सबसे रिहायशी इलाके में चल रहे नशे के कारोबार को देख कर पुलिस की आँखे खुली रह गई, आपको बता दे ये वही अपार्टमेंट है जहाँ पहले भी कई बार सेक्स रैकेट पकड़ा जा चुका है।

बताया जा रहा है कि आरोपी की गाड़ी में नंबर नहीं है और बाइक के आगे उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है।

वही डिप्टी एसपी ने बताया है कि मारपीट की सूचना पाकर अपार्टमेंट पर धावा बोला गया। लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है।

वहीं अपार्टमेंट से बरामद किए गए नशे के सामन की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की बात की जा रही है। पुलिस की एक टीम को आरोपियों की तलाश के लिए भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button