ब्रेकिंगलखनऊ

मायावती के सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस नेतराम के ठिकानों पर छापे

लखनऊ : लोकसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी के बीच आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस नेतराम के घर पर छापेमारी की है। पता चला है कि छापेमारी में करीब 250 करोड़ की संपत्ति के कागजात मिले हैं। इसके अलावा, 50 लाख की कीमत वाले मोंट ब्लांक के पेन भी मिले हैं। नेतराम के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी हुई थी। उनके अलावा कई अधिकारियों के ठिकानों पर भी रेड पड़ी थी। लखनऊ में नेतराम के ठिकाने से संपत्ति के कागजात, महंगे पेन के अलावा दो दर्जन से अधिक शेल कंपनियों के सबूत भी मिले हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है। नेतराम को बसपा अध्यक्ष मायावती का करीबी माना जाता था और वो बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को नेतराम के लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनपर यूपी सरकार के पैसा का गबन करने और उस पैसे को कोलकाता की एक फर्म में निवेश करने का आरोप है। 2007 में जब मायावती पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता पर विराजमान हुई थीं, तब 1979 बैच के आईएएस नेतराम तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे। नेतराम बसपा सरकार में बेहद ताकतवर अफसरों में शुमार किए जाते थे। बीते दिनों ही चर्चाएं थी कि नेतराम बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लेकिन उससे पहले ही आयकर विभाग की छापेमारी हो गई।

Related Articles

Back to top button