टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

मायावती ने कहा, बैंकों का कर्ज लेकर विदेश भागने वाले कारोबारियों के भाजपा से सम्बन्ध


नई दिल्ली : बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े कहते हुए कहा कि उद्योगपति देश के बैंकों से कर्ज लेकर अपना कारोबार खड़ा करते हैं और बाद में वो अपना सारा पैसा लेकर विदेश भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि मोदी सरकार ऐसे भगोड़े बिजनेसमैन पर सख्ती की बजाय नरमी क्यों बरत रही है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं, क्या सिर्फ इसलिए कि बैंकों का पैसा लेकर फरार ज्यादातर कारोबारी बीजेपी के करीबी हैं। मायावती ने आरोप लगाया कि इन भगोड़े कारोबारियों की वजह से ही बीजेपी इतने कम समय में देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से झूठे वादे किए हैं खास कर विदेशों में जमा काला धन वापस लाने का। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 4 वर्षों में विकास के कोई काम नहीं किए हैं इसीलिए वह नफरत और धार्मिक भेदभाव की राजनीति के अपने असली एजेंडे पर वापस आ गई है। मायावती ने पिछले दिनों बीजेपी के पीडीपी से गठबंधन खत्म कर जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने को लेकर भी हमला बोला।

Related Articles

Back to top button