भुवनेश्वर । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को विदेशों में गैर कानूनी खातों में जमा कालाधन का मुद्दा उठाया और कहा कि इस धन का इस्तेमाल ‘हमारी गरीबी और बेरोजगारी दूर करने में किया जा सकता है।’यहां एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में अपरिमित राशि पड़ी हुई है लेकिन न तो कांग्रेस और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और न ही किसी अन्य पार्टी ने पैसे वापस लाने का कोई प्रयास किया है।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते अपनी और अपने पार्टी के चुनाव चि? हाथी की पत्थर की मूर्तियां बनवाने पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘पैसे का हमारी गरीबी और बेरोजगारी की समस्या दूर करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।’’उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के करोड़ों रुपये के घपले और मामला उजागर होने के बाद हुई कई अधिकारियों की हत्या की साक्षी मायावती ने भ्रष्टाचार का मुद्दा छेड़ते हुए कहा ‘‘पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार में इजाफा हुआ है और इससे आम आदमी गरीब और मध्यम वर्ग पीड़ित है।’’