ज्ञान भंडार

मायावती ने ये क्या कह दिया, कन्हैया के घरवालों की आंखों में आए आंसू

एजेन्सी/ Mayawatiबहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के बयान से बिहार का एक परिवार काफी आहत है. मीडिया से बात करते हुए इस परिवार की आंखें भर आई. यह परिवार जेएनयू छात्रसंघ के अध्‍यक्ष कन्‍हैया का है.

कन्हैया की मां मीणा देवी व पिता जयशंकर सिंह ने कहा कि मायावती एक महिला होकर इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं. वह एक मां के बेटे को जाति के तराजू में कैसे तौल सकती हैं.

मीणा देवी ने कहा, कन्हैया के नाम पर ऐसी राजनीति अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या भूमिहार जाति में जन्म लेना कन्हैया का गुनाह है? जाति की राजनीति करने वाले नेता यह साबित करें कि भूमिहार जाति के लोग सेवा नहीं कर सकते हैं.

सवालिया लहजे में यह भी कहा कि क्या समाज सेवा को सिर्फ दलित होना जरूरी है? ये बातें कहते हुए कन्‍हैया की मां मीणा देवी की आंखें भर आईं.

वहीं कन्हैया के छोटे भाई प्रिंस ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए मायावती जाति आधारित बातें कर रही हैं. मायावती दलितों के वोट के लिए आरएसएस की भाषा बोल रही हैं.

उन्‍होंने कहा कि दलितों की सेवा करने के लिए इस समाज का होना जरूरी नहीं है. इस बात का सबसे अच्‍छा उदाहरण बेगूसराय जिले के गांवों में देखने को मिलता है. इस जिले में भूमिहार ही गरीबों, मजदूरों, किसानों और दलितों की सेवा करते हैं.

मालूम हो कि मायावती ने डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में कहा था कि कन्हैया दलित नहीं, भूमिहार बिरादरी का है और वह दलितों को गुमराह कर रहा है. उसके झांसे में नहीं आएं. मायावती ने कहा कि कन्हैया वामपंथी दलों का मोहरा है. वह केवल दलितों को गुमराह करने के लिए डॉ अंबेडकर के गरीबी हटाओ कार्यक्रम की बात कर रहा है.

Related Articles

Back to top button