मारुति 69,555 डीजल कारें वापस मंगाएगी
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने मार्च, 2010 और अगस्त, 2013 के बीच बनी डिजायर, स्विफ्ट और रिट्ज माडल की 69,555 कारों को वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी ने इन कारों में तारों के गुच्छों में पाई गई त्रुटियों को दूर करने के लिए यह कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीन माडलों के डीजल संस्करणों को ही वापस मंगाया जा रहा है। कुल कारों में से डिजायर 55,938, स्विफ्ट 12,486 और रिटस 1,131 हैं। इन कारों का विनिर्माण 8 मार्च, 2010 और अगस्त, 2013 के बीच किया गया था। कंपनी के मुताबिक, इन वाहनों में बैटरी से जुड़े तारों में किसी भी संभावित समस्या को दूर करने के लिए इनको वापस मंगाया गया है। मारुति सुजुकी के डीलर इन गाड़ियों के खरीदारों से सीधे संपर्क करेंगे और कंपनी के तकनीशियन उनकी गाड़ियों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत करेंगे और इसके लिए ग्राहकों को कोई खर्च नहीं करना होगा। एजेंसी