मारुती के ग्राहकों को अब नहीं करना होगा और इंतजार
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने उम्मीद जताई है कि कंपनी के ग्राहकों को मारुति की विभिन्न गाड़ियों की डिलेवरी के लिए ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल जानकारी के अनुसार कंपनी को वर्ष 2018-19 के दौरान अपने गुजरात संयंत्र से ढाई लाख वाहनों की आपूर्ति मिलने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि गुजरात स्थित ये प्रोडक्शन यूनिट जापानी कंपनी सुजुकी का कारखाना है.
इस बात की जानकारी देते हुए कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर. एस. कल्सी ने कहा कि ‘चालू वित्त वर्ष में कंपनी को गुजरात संयंत्र से डेढ़ लाख बलेनो मॉडल की कारों की आपूर्ति मिली’. उन्होंने बताया कि, ”मौजूदा समय में हम संयंत्र में दो पालियों में उत्पादन कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2018-19 में यह संयंत्र साल भर पूरी क्षमता से उत्पादन कर हमें आपूर्ति करेगा. इस प्रकार हमें ढाई लाख वाहनों की आपूर्ति होने की उम्मीद है.”
उन्होंने मारुती कारों की उपलब्धता को लेकर बताया कि, ‘चालू वित्त वर्ष में हमें डेढ़ लाख वाहनों की आपूर्ति इसलिए हुई है, क्योंकि दूसरी शिफ्ट में उत्पादन अक्तूबर से ही शुरु हुआ है.’