मालदीव में पाकिस्तान की बेइज्जती, भारत ने लगाई लताड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-6-copy-1.png)
माले : अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर से हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सरकार इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रही है और इसे अलग-अलग जगहों पर उठा रही है, लेकिन उसे हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है।
मालदीव में हो रहे चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर भारत ने न सिर्फ उसको करारा जवाब दिया, बल्कि उसे आईना भी दिखाया। कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का रोना रोने पर भारत ने कहा कि अपनों का नरसंहार करने वाला देश हमें नैतिकता न सिखाए। भारत ने यह भी साफ कर दिया कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सुरी ने कहा, ‘हम कश्मीरियों के हालात की अनदेखी नहीं कर सकते जिनका उत्पीड़न हो रहा है। उनके साथ अन्याय हो रहा है।’ भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, अपने ही लोगों का नरसंहार करने वाले देश को ऐसा कहने का नैतिक अधिकार नहीं है। पाकिस्तान आतंकियों की पनाहगाह है। उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद खत्म करने और आतंक को समर्थन बंद करने की नसीहत भी दी।