उत्तर प्रदेशलखनऊ
मिड-डे-मिल का दूध पीने से 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
लखनऊ. राजधानी के कैंट इलाके में बुधवार को मिड-डे-मिल का दूध पीने से 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। बीएसए ने हाल ही में मिड-डे-मिल का नया मीनू जारी किया था, जिसमें दूध को शामिल किया गया था। इसके तहत बुधवार को सरकारी स्कूलों के बच्चों को दोपहर के खाने में कोफ्ता-चावल के साथ पराग का दूध दिया गया। इसे पीते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। बीएसए और स्कूल प्रशासन की लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले लखनऊ के ही क्वींस इंटर कॉलेज में बच्चों को परोसे गए कोफ्ते में कीड़े मिले, जबकि लखीमपुर में मिड-डे-मिल का दूध पीने से 17 बच्चे बीमार हो गए थे। वहीं, हापुड़ में मिड-डे-मिल में मरा हुआ चूहा मिला था। लखीमपुर में दूध पीने से बच्चों के बीमार होने के मामले बीएसए ने प्रधान अध्यापक और दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया था, जबकि रसोइया को हटाने का निर्देश जारी हुआ।