स्पोर्ट्स
मिताली विवाद के बाद क्रिकेट जगत में एक और भूचाल, एशिया कप में धोनी की कप्तानी से…

मिताली राज विवाद ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल पैदा कर दिया। राज के खुलासे के बाद कई और बातें सामने खुलकर आ रही है, जिसे सुनकर आप कुछ वक्त के लिए जरूर ठहर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खुलासे किसी और के बारे में नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर हुए हैं।
मिताली राज विवाद ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल पैदा कर दिया। राज के खुलासे के बाद कई और बातें सामने खुलकर आ रही है, जिसे सुनकर आप कुछ वक्त के लिए जरूर ठहर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खुलासे किसी और के बारे में नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर हुए हैं।

इसी क्रम में अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि 2017 में कप्तानी छोड़ चुके धोनी को फिर से एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी देने के फैसले से कई अधिकारी खुश नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी धोनी को कप्तानी देने के पक्ष में शामिल नहीं थे। वो किसी और सीनियर खिलाड़ी को कप्तानी की कमान सौंपना चाहते थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी को दोबारा टीम की कमान संभालने पर कुछ लोग नाखुश थे, लेकिन अब पता चला है कि एक अधिकारी ने इसका जोरदार विरोध किया था। बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत और अफगानिस्तान के बीच वह मुकाबला टाई हुआ था। बतौर कप्तान इस मैच में धोनी ने टीम इंडिया की तरफ से 200वीं बार कप्तानी की थी।

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि धोनी के अलावा जो भी खिलाड़ी सीनियर है उसे कप्तानी की जिम्मेदारी देनी चाहिए। जब धोनी को कप्तान चुन लिया गया तब भी इस अधिकारी ने फैसले का विरोध किया था। हालांकि, एशिया कप में नियमित कप्तान विराट के बाद हिटमैन रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई।
मालूम हो कि हाल ही में मिताली राज को आईसीसी महिला विश्व टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम में शामिल नहीं कर बाहर बैठाया गया था। मिताली जबकि फॉर्म में चल रही थी। नतीजा यह हुआ कि भारत को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।