अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी को बधाई दी
वाशिंगटन। भारत में महिलाओं पर तेजाब हमलों के खिलाफ अभियान का सफल नेतृत्व करने के लिए ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड’ से सम्मानित लक्ष्मी को अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने बधाई दी। लक्ष्मी स्वयं तेजाब हमले की पीड़ित है। विदेश मंत्रालय के विशाल सभागार में कल मिशेल ओबामा और अन्य लोग मौजूद थे। अपने अनुभव बताते हुए लक्ष्मी ने एक कविता पढ़ी और मिशेल तथा अन्य लोग मंच पर उसके पास पहुंच गए।