मिस्र में मुबारक के खिलाफ दोबारा सुनवाई शुरू
काहिरा (एजेंसी)। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के खिलाफ दोबारा सुनवाई शुरू हो गई है। इस दौरान सशस्त्र बलों के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ सामी अन्नान उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गवाही देंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार न्यायालय गोपनीय सुनवाई के दौरान 2०11 के विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या करने और इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तुलना में सस्ते दर पर गैस का निर्यात करने के संबंध में मुबारक के खिलाफ अन्नान की गवाही सुनेगा। मिस्र के पूर्व सेनाप्रमुख और रक्षा मंत्री हुसैन तंतावी ने शनिवार को इन्हीं आरोपों पर हुई सुनवाई के दौरान अपनी गवाही दी थी। पूर्व खुफिया प्रमुख मुराद मुवाफी और तीन अन्य पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले महीने गवाही दी थी। मुबारक के खिलाफ सुनवाई कर रहे न्यायाधीश महमूद कामिल ने कहा कि पूर्व उच्च अधिकारियों द्वारा दी गई गवाहियों का विवरण बाद में जारी किया जाएगा। सभी सुनवाइयां सुरक्षा कारणों से बंद कमरे में हुई हैं। मुबारक फिलहाल मादी सैन्य अस्पताल में नजरबंद हैं। उन्हें सार्वजनिक धन के गबन से संबंधित एक मामले में अगस्त में जेल से रिहा कर दिया गया था। मुबारक की नजरबंदी की अवधि समाप्त हो चुकी है लेकिन देश में अशांति से बचने के लिए उन्होंने अस्पताल में बने रहना बेहतर समझा है।