मिस्र में रेल हादसा, 27 की मौत
काहिरा (एजेंसी)। मिस्र की राजधानी काहिरा के नजदीक एक मालगाड़ी ने सोमवार तड़के एक मिनी बस और ट्रक को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार पत्र अल अहराम में प्रकाशित खबरों के हवाले से बताया कि यह मालगाड़ी बेन सुएफ से गिजा की तरफ जा रही थी इसी दौरान दाहशुर शहर के नजदीक इसकी मिनी बस ट्रक और कुछ अन्य वाहनों से टक्कर हो गई। दाहशुर काहिरा से लगभग 4० किलोमीटर दूर है। शवों और घायलों को नजदीकी हाराम हॉस्पीटल ले जाने के लिए एंबुलेंस फौरन घटनास्थल पर रवाना हुआ। अल अहराम के मुताबिक चालक और सह चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो गई है। मिस्र रेलवे प्राधिकरण के अध्यक्ष हुसैन जकारिया ने सरकारी चैनल निले टीवी को बताया कि आरंभिक जांच से पता चलता है कि वाहनों के चालकों ने चेतावनी लाइटों का उल्लंघन किया और पटरी को पार करने की कोशिश की। रेलगाड़ी रुकने से पहले एक किलोमीटर दूर तक चली गई।