अन्तर्राष्ट्रीय

मिस्र में लू से 7० मरे

मिस्रकाहिरा। मिस्र में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है और 187 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को राजधानी काहिरा में छह लोगों की मौत हो गई। अल अहरम की रपट के अनुसार, भीषण गर्मी और उमस के कारण पिछले पांच दिनों में मृतकों की संख्या काफी बढ़ गई है। मंत्रालय ने बुजुर्ग, बीमार और बच्चों को सलाह दी है कि वह सूरज की सीधी रोशनी से बचें। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मिस्र में अगस्त सामान्य रूप से गर्म महीना होता है लेकिन पिछले कुछ दिनों में तापमान औसत से अधिक रहा है, काहिरा के दक्षिणी शहरों लक्सर में 47 डिग्री सेल्सियस और असवान में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। अनुमान है कि लू के थपेड़े अगस्त के आखिर तक जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button